Hindi, asked by ks367098, 8 months ago

आभूषण पर आधारित प्रेमचंद के उपन्यास क्या नाम है ​

Answers

Answered by shwetagehoie
3

गबन

Hope it helps you !!

Answered by bhatiamona
0

आभूषण पर आधारित प्रेमचंद के उपन्यास क्या नाम है ​:

आभूषण पर आधारित प्रेमचंद के उपन्यास  का नाम गबन उपन्यास है| गबन उपन्यास  में  आभूषण  के प्रति पत्नी के लगाव का पति के जीवन पर प्रभाव।

गबन उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया एक यथार्थ वादी उपन्यास है। इस उपन्यास की कथा वस्तु अपने मूल्यों से भटकते मध्य वर्ग के जीवन का वास्तविक चित्रण करने की रही है। जिसमें कहानी की नायिका जलपा का आभूषणों के प्रति अत्यधिक लोभ दर्शाया गया है, जिसके कारण उसका पति संकट में पड़ता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬ ▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19929449

गबन उपन्यास की कथावस्तु लिखते हुए उसकी विशेषता स्पष्ट कीजिए​?

Similar questions