आच्छादित का संधि विच्छेद
Answers
➲ आच्छादित का संधि-विच्छेद इस प्रकार होगा...
आच्छादित ⦂ आ + छादित
संधि भेद ⦂ व्यंजन संधि
स्पष्टीकरण : ‘आच्छादित’ में व्यंजन संधि इसलिये होगी, क्योंकि किसी ह्रस्व स्वर या ‘आ’ का किसी व्यंजन से मेल होने पर ‘छ’ व्यंजन से पहले ‘च्’ जोड़ दिया जाता है।
व्याख्या :
⏩ संधि का अर्थ ही है मिलन, इन दो शब्दों के मिलन या युग्म में पहले शब्द के अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि का महत्व होता है, जो एक नया परिवर्तन लाती है। इसे ही ‘संधि’ कहते हैं और संधि करके बनाए गए शब्दों को अलग करके उन्हें पुनः उनके मूल स्वरूप में लाने की प्रक्रिया ‘संधि विच्छेद’ कहलाती है। संधि तीन प्रकार के होती है..
संधि मुख्यतः तीन प्रकार की होती है...
1. स्वर संधि
2. व्यंजन संधि
3. विसर्ग संधि
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
अनासक्त का संधि विच्छेद और संधि भेद बताइए |
https://brainly.in/question/36099383
निश्चय , परमेश्वर, शिवराजोत्सव , तस्यादि संधि विच्छेद कीजिए।
https://brainly.in/question/34665255
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○