Hindi, asked by awadheshyadav, 1 year ago

आचार विचार का समास विग्रह बताइए

Answers

Answered by Anonymous
13
आचार - विचार का समास विग्रह

⏺️ द्वंद्व समास.

awadheshyadav: Okkkk thnk
Answered by bhatiamona
0

आचार विचार का समास विग्रह बताइए।

आचार विचार का समास विग्रह इस प्रकार होगा :

आचार विचार : आचार और विचार

समास का नाम : द्वंद्व समास

व्याख्या :

द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं। दोनों पदों का अर्थ प्रधान होता है और दोनों पर एक दूसरे के पूरक पद होते हैं।

जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।

समास विग्रह : सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते है ,अथार्त  जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।

समास के छः भेद होते हैं :

  • अव्यवीभाव समास
  • तत्पुरुष समास
  • कर्मधारण्य समास
  • बहुव्रीहि समास
  • द्वंद्व समास
  • द्विगु समास

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/37703280

भरपेट' शब्द का समास विग्रह कर समास का नाम लिखिए।

https://brainly.in/question/36661912

सहरि का समास विग्रह

Similar questions