आचार-व्यवहार ka samas pahachan iye
Answers
आचार- व्यवहार द्वंद्व समास है
आचार-व्यवहार का समास विग्रह पहचानें
आचार-व्यवहार का समास विग्रह :
आचार-व्यवहार : आचार और व्यवहार
समास का नाम : द्वंद्व समास
व्याख्या :
द्वंद समास में दोनों पद प्रधान होते हैं। दोनों पदों का अर्थ प्रधान होता है और दोनों पर एक दूसरे के पूरक पद होते हैं।
जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।
समास विग्रह : सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते है ,अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/32973555
जंतर मंतर समास विग्रह करके समास का नाम लिखिए।
https://brainly.in/question/18097596?msp_srt_exp=5
जीवन भर का समस्त पद बनेगा?