#आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने किस प्रकार के निबंध लिखिए।
#किसी एक निबंधकार का नाम लिखिए!
#विषय और शैली के अनुसार निबंध के प्रकार कितने हैं?
Answers
1)आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने विशेष रुप से मनोविकारों तब से संबंधित तथा समीक्षात्मक निबंध लिखे हैं।
_____________________________
2) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
_____________________________
3) विषय और शैली की दृष्टि से निबंध के प्रमुख भेद इस प्रकार हैं-
विचारात्मक निबंध
भावात्मक निबंध
वर्णनात्मक निबंध
विवरणात्मक निबंध
मनोवैज्ञानिक निबंध
_____________________________
Explanation:
आचार्य रामचंद्र शुक्ल (४ अक्टूबर, १८८४- २ फरवरी, १९४१) हिन्दी आलोचक, निबन्धकार, साहित्येतिहासकार, कोशकार, अनुवादक, कथाकार और कवि थे। उनके द्वारा लिखी गई सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण पुस्तक है हिन्दी साहित्य का इतिहास, जिसके द्वारा आज भी काल निर्धारण एवं पाठ्यक्रम निर्माण में सहायता ली जाती है। हिन्दी में पाठ आधारित वैज्ञानिक आलोचना का सूत्रपात उन्हीं के द्वारा हुआ। हिन्दी निबन्ध के क्षेत्र में भी शुक्ल जी का महत्त्वपूर्ण योगदान है। भाव, मनोविकार सम्बंधित मनोविश्लेषणात्मक निबंध उनके प्रमुख हस्ताक्षर हैं। शुक्ल जी ने इतिहास लेखन में रचनाकार के जीवन और पाठ को समान महत्त्व दिया। उन्होंने प्रासंगिकता के दृष्टिकोण से साहित्यिक प्रत्ययों एवं रस आदि की पुनर्व्याख्या की।