Hindi, asked by Dakshgautam9089, 1 month ago

आचरण में शब्द एवं वाणी के महत्व को स्पष्ट कीजिए

Answers

Answered by n0171mpsbls
0

Answer:

जो व्यक्ति बुद्धि से शुद्ध वचन का उच्चारण करता है वह अपने हित को तो समझता ही है जिससे बात कर रहा है उसके हित भी समझता है। वाणी में आध्यात्मिक और भौतिक, दोनों प्रकार के ऐश्वर्य हैं। मधुरता से कही गई बात कल्याण कारक रहती है, किंतु वही कटु शब्दों में कही जाए तो अनर्थ का कारण बन सकती है।

please mark as brainlist

Answered by kailashbarange26
5

Answer:

आचरण में शब्द एवं वाणी का बेहद महत्व होता है। किसी भी व्यक्ति का आचरण उसके बोलचाल की शैली और उसकी भाषा तथा उसके स्वभाव से निर्धारित होता है। यदि व्यक्ति की बोलचाल की भाषा गलत होगी और वह गलत शब्दों का प्रयोग करेगा, उसे कोई पसंद नही करेगा। यदि वह कठोर वाणी का प्रयोग करेगा तो उसका आचरण सदैव दूसरों के लिए अनुकूल नही रहेगा

Similar questions