Hindi, asked by BhoopendraKumarRajak, 1 month ago

आडंबर रचने वालों को ईश्वर के वास्तविक स्वरूप के दर्शन नहीं होते ।( सत्य / असत्य )

Answers

Answered by baigaa071
8

Answer:

Saty hai

Explanation:

Answered by qwstoke
0

आडंबर रचने वालों को ईश्वर के वास्तविक स्वरूप के दर्शन नहीं होते, यह कथन सत्य है

  • आडंबर या दिखावा करने वाले लोगों से ईश्वर कभी प्रसन्न नहीं होते।
  • ईश्वर , पवित्र आत्मा तथा साफ दिल वाले व्यक्तियों का सदैव साथ देते है।
  • यदि हमारा मन साफ है तथा हम कोई काम पूरी लगन से करते है तो ईश्वर हमारा कार्य पूर्ण करने में हमारा साथ देते है।
  • हम दिखावा क्यों करते है जबकि हमें ज्ञात है कि वह सर्वव्यापी ईश्वर सभी को देख रहा है, कौन कैसा है उसे सब पता है, इसलिए हमे दिखावा नहीं करना चाहिए।

Similar questions