Hindi, asked by goyal98766, 1 year ago

aadhunik fashion ki andhpravruti par apni choti behan ko patra likhiye

Answers

Answered by neelamparthny
26

आधुनिक फैशन की अंध प्रवृति पर अपनी छोटी बहन को पत्र।

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली।

दिनांक-27 मई 2020

प्यारी हनिका,

कल मुझे माता जी का पत्र मिला जिसे पढ़कर मुझे दुख हुआ कि आजकल तुम पढ़ने से अधिक ध्यान फैशन में लगा रही हो। स्कूल में रोज अलग हेयर स्टाइल बनाकर जाती हो। ट्यूशन में रोज अलग-अलग जूते पहनकर और मेकअप करके जाती हो।

प्रिय बहन तुम समझदार हो और विद्यार्थी जीवन में तुम्हें यह सब शोभा नहीं देता। मैं तुम्हें फैशन करने के लिए मना नहीं कर रही परंतु यह समय तुम्हारी पढ़ाई का है, ना कि सजने सवरने का। तुम मध्यम वर्ग की हो, तुम बड़ी होगी तो कोई तुम्हारा चेहरा नहीं देखेगा, तुम्हारी नौकरी देखेगा पढ़ाई देखेगा। इसलिए तुम अभी से फैशन में इतनी रुचि ना लो। किसी शादी अथवा में करा तो अच्छा भी लगे,परंतु रोज रोज ,इसे तो एक बुरी आदत या लत कहते हैं।

आशा करती हूं कि तुम मेरी बात समझोगी, और इसपर अमल भी करोगी और आइंदा ऐसा कोई काम नहीं करोगी, जिससे हमारे माता-पिता को आघात पहुंचे।

धन्यवाद।

तुम्हारी अगृजा,

यशु।

From Lawrence public School, janakpuri hope my answer helps you

Similar questions