aadhunik takniki Sevartsman Mein Paryavaran Sanrakshan Sambhav nahi hai anuched likhiye??? hindi me...
Answers
Answered by
3
आधुनिक तकनीक और इसके बढ़ते प्रयोग के कारण इन्सान तो तरक्की कर रहा है परंतु यह दुनिया और पर्यावरण पिछड़ता जा रहा है। आधुनिकीकरण के चक्कर में इन्सान इतना अन्धा हो गया है कि उसे ना ही पर्यावरण की कोई सोच रही है और ना ही आगे आने वाली पीढियों की कोई सोच।
पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्याधिक आधुनिकीकरण एक रुकावट है और जब तक इस रुकावट को नहीं हटाया जाता तब तक पर्यावरण में उचित बदलाव नहीं आ सकता। कोई भी चीज़ हद से ज़्यादा हमेशा गलत होती है और आधुनिकीकरण के कारण हो रहे प्रदूषण और पर्यावरण के नुक्सान से यह अंदेशा लगाया जा सकता है।
Similar questions