Hindi, asked by bynalikitha2303, 11 months ago

Aadhunik yug mein Patra ka mahatva kam kyon Ho Raha hai

Answers

Answered by Vishalkumar766506
17

आधुनिक युग में पत्र का महत्व बहुत ही कम हो रहा है इसके निम्नलिखित कारण हैं । 1. कम्युनिकेशन में विकास होना। जैसेः मोबाइल का आ जाना । 2.पत्र को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचने में दूसरे कम्युनिकेशन साधनों से ज्यादा समय लगता है ।

Answered by niteshrajputs995
1

हम आज भी आधुनिक युग में पत्रों, डाकियों और पत्रों के लिए प्रतीक्षा अवधि को याद करते हैं। व्हाट्सएप और फेसबुक की लोकप्रियता के कारण पत्र लिखने का चलन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। हालांकि ये पत्र लिखना अभी भी सरकारी काम का हिस्सा है। वर्तमान में, संदेश आगे-पीछे भेजे जाते हैं, लेकिन पत्र लिखे जाने पर जो भावनाएँ पैदा हुईं, वे अब मौजूद नहीं हैं। जब डाकिया चिट्ठी उसके घर पहुँचाता तो अपनों की यादें ताजा हो जाती थीं।

संदेश अभी भी आधुनिक युग में केवल एक व्यक्ति पर लागू होता है। इस संदेश में रिश्तेदारी की भावना का अभाव है। पत्रों में पूरे परिवार के विचार और भावनाएँ व्यक्त की जाती थीं। उसी पत्र को पढ़ने के लिए महीनों या वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। वयस्कों के लिए अपनी भावनाओं को ठोस शब्दों में व्यक्त करने और बच्चों के लिए अपनी भाषा कौशल सीखने और विकसित करने के लिए पत्र लिखना एक शानदार तरीका था। डाकघर अंतर्देशीय पत्र और पोस्ट कार्ड बेच रहे हैं।

पत्र लिखने का मूल्य समय के साथ नहीं बदला है। छात्रों को स्कूलों में आयोजित होने वाली अलग-अलग कक्षाओं में पत्र लिखना सिखाया जाता हैं।

For more such question on पत्र लेखन: https://brainly.in/question/51100088

#SPJ3

Similar questions