Hindi, asked by seemakhushiya, 11 months ago

Aadi manav ka raha sahan, iss vishay par apne vichhar likhiye in hindi

Answers

Answered by ayeshasiddiqastar
3

वैज्ञानिकों का कहना है, कि करोड़ो वर्ष पूर्व पृथ्वी की उत्पत्ति हुई है, और मानव की उत्पत्ति लगभग 40 लाख वर्ष पूर्व हुई होगी. विश्व के अनेक स्थानों पर मानव की खोपड़ियाँ व हड्डियाँ प्राप्त हुई है. वे लग्भग डेढ़ लाख वर्ष पुरानी है. आज से दस हजार वर्ष पूर्व तक का काल पुरा ऐतिहासिक काल माना जाता है.


इस काल में आदि मानव झुण्ड बनाकर जंगलों में भोजन की तलाश में घूमता रहता था. जानवरों का शिकार करके खाना, गुफाओं में रहना, यही उनकी दिनचर्या (lifeSTYLE) हुआ करती थी. वह जंगली जानवरों के भय से गुफा के बाहर दरवाजे पर आग जलाकर अपनी रक्षा करता था. पत्थर से ही आग जलाता था. पत्थर के ही बर्तन एवं औजारों का उपयोग करता था. इसलिए आदिमानव काल को पाषण काल या प्रस्तर का काल भी कहते है.


इस काल में आदिमानव घुमक्कड़ जीवन बीताता था. वह छोटे छोटे समूहों में रहता था. समूह के नेता या मुखिया के साथ भोजन की तलाश में इधर उधर घूमता रहता था और जब एक स्थान पर भोजन समाप्त हो जाता तब वह दूसरे स्थान पर चला जाता था.


वह पत्थरों के छोटे छोटे टुकड़े काटकर पतली धार वाले हथियार, आरी, चाक़ू बनाकर उसका प्रयोग करने लगा. बड़े टुकड़ो से कुल्हाड़ी, हथौड़ी, वसूला आदि बनाकर लकड़ी काटने एवं अन्य उपयोग करने लगा. बाद में धीरे धीरे इन्ही पत्थरों के औजारों म लकड़ी का हत्था डालकर और अच्छी तरह से उपयोग करने लगा.

Similar questions