Hindi, asked by rahul302884, 1 year ago

आए दिन चोरी और झपटमारी के समाचारों को पढ़कर जो विचार आपके मन में
आते है, उन्हें किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र के रुप में लिखें।​

Answers

Answered by bhatiamona
8

आए दिन चोरी और झपटमारी के समाचारों को पढ़कर जो विचार आपके मन में  आते है, उन्हें किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र के रुप में लिखें।​

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: आए दिन चोरी और झपटमारी के समाचारों को पढ़कर जो विचार आपके मन में  आते है, उन्हें किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र

महोदय,

           मेरा नाम रोहन शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से आए दिन चोरी और झपटमारी के समाचारों को पढ़कर अपने मन के विचारों को साँझा करना चाहता हूँ| समाज में चोरी और झपटमारी जैसे अपराध पर अपनी चिन्ता प्रकट करने जा रहा हूं, ताकि मेरी बात से लोग जागरूक होकर बढ़ते अपराध  के खिलाफ आवाज उठाएं।

                               रोज सुबह अखबार में यही पढ़ने को मिलता है| आज यहाँ चोरी हो गई| यह सब पढ़कर बहुत दुःख होता है| लोगों के पास कोई नहीं है तो उन्होंने यह नया व्यापार शुरू कर दिया है| समाज में बढ़ती हुई बेरोजगारी के कारण पढ़े लिखे लोग यह काम कर रहे है|

1 माह से इस क्षेत्र में अपराध प्रवृत्ति बढ़ गई है। आजकल गुंडागर्दी ,हत्याएं ,लूटपाट,  जैसी आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं। आए दिन घरों के ताले तोड़कर चोर घरों में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों की हिम्मत भी इतनी इतना बढ़ गई है कि राह चलती महिलाओं के गले से चेन खींचने की घटनाएं भी आम बात हो गई है।

मेरा केंद्र सरकार तथा पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें, जिससे अपराधियों के मन में डर उत्पन्न हो और अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।

धन्यवाद,

भवदीय,

रोहन शर्मा|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11374466

मान लो कि तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच क्रिकेट मैच हुआ और उसमें तुम्हारे स्कूल की क्रिकेट टीम की जीत हुई हो। मगर, किसी समाचार-पत्र में खबरें तो सही रूप में तुम्हारे स्कूल और किसी अन्य स्कूल के बीच में खेले गए मैचों की छापी गई हो और उसके साथ जो तस्वीरें छापी गई हों, वह किसी दूसरे मैच में खेलने वाली टीम की हो। इसके लिए तुम शिकायत करना चाहो तो क्या-क्या करोगे?

Similar questions