आए दिन मांगों को लेकर हड़ताल धरना से संबंधित दो मित्रों में हुए संवाद को लिखिए ।
Answers
Answered by
2
Answer:
१-- हम कब तक लड़ेंगे अपने हक के लिए।
२-- जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी।
१-- हमने दाखिला लिया कालेज में पहले लिस्ट में हमारा नाम भी आ गया मगर काउंसिलिंग के समय हमें न बुलाकर किसी और लोगों को बुलाया गया जिनका नाम बहुत पीछे था।
२-- मैं जानती हूं क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है।
१-- अब बोलो हम हड़ताल क्यों न करें।
२-- यह समस्या हर जगह है इसलिए हमारा हड़ताल जायज है।
१-- सारा खेल पैसों का है। पैसों के बल पर सब सबको लूट लेते हैं।
२-- पैसा ही सब कुछ नहीं होता। अब देखना यह है कि कौन जीत ता है।
Similar questions