आए दिन सडको पर होने वाली दुर्घटनाओ तथा उसे बचाव के लिए अपने राज्य के परिवहन मंत्रालय सचिव को पत्र लिखकर उपाय सुझाये
Answers
Answer:
seva m parivahan mantri
. aapsi nivaden karta hu ki ajjj kal road p accident jayada ho rhaii h to unhi ko dhyan m rakhta huaiii road p breaker honai chiyaii taki accident roka jaaa sakaiiii orrrr speed limit set honi chiyaiiiii or vahical ki checking honi chiyai ki vo kis condition m haiii
thanks
सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सुझाव पत्र।
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान अधिकारी जी
परिवहन मंत्रालय
दिल्ली सरकार दिल्ली - 110011
विषय: सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सुझाव पत्र।
महोदय ,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान राज्य में सड़कों पर हो रहे हादसों की ओर जाना चाहता हूँ | आए दिन सड़कों पर दुर्घटना बढ़ती जा रही हैं इसे काबू करने के लिए आप सड़कों पर स्पीड ब्रेकर, कैमरा और यातायात पुलिस की संख्या बढ़ाकर काबू कर सकते हैं| सरकार जगह-जगह सड़कों पर वाहन के नियम बताने हेतु एक जागरूक अभियान भी चला सकती है ताकि आम जनता यातायात के नियमों का पालन कर सकें और उन्हें समझ सके |
अतः आपसे अनुरोध है कि सड़क सुरक्षा के लिए उचित कदम उठायें ताकि हो रही दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आये |
धन्यवाद
प्रार्थी
क ख ग
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220