आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम
पर ५०० शब्दों में निबंध
please answer fast
the best answer will be marked brainliest immidieatialy.....
Answers
Answer:
आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम से उपाय
Explanation:
‘आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम’ एक अंग्रेजी कहावत ‘Prevention is better than cure’ की याद दिलाती है जिसका अर्थ है कि इलाज से बेहतर बचाव है।
आग से होने वाली दुर्घटना से पल भर में सब कुछ जलकर खाक हो जाता है। हालांकि कोई भी दुर्घटना होना किसी के वश में नही होता पर हम अपनी सावधानी से बहुत हद इसमें कमी तो ला सकते हैं। आग लगने की स्थिति न पैदा हो इसके लिये जरूरी है कि हम आग लगने से बचने के तरीकों को अपनायें।
घर में रसोई में गैस चूल्हे का उपयोग करने के बाद हमेशा गैस को भली-भांति बंद कर दें। रात में और घर से बाहर से जाते समय गैस सिलेंडर को बंद करके जायें।
घर में बिजली के तार अच्छी अवस्था में हों ये ध्यान रखें। वो कटे-फटे न हों अगर हों तो तुरंत बदल दें ताकि शार्ट सर्किट की संभावना से बचा जा सके।
घर की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ जैसे कि पेट्रोल, डीजल आदि न रखें।
ऐसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं जिनसे चिंगारी निकलने की संभावना हो इसके ऊपर कपड़ा न डालें। ऐसी वस्तुओं परदों से दूर रखें।
बिस्तर पर लेट कर धूम्रपान न करें। जलती हुई बीड़ी सिगरेट के टुकड़ों को भी इधर-उधर न फेंके।
गांव में बहुत से मकान कच्चे या छप्पर से बने होते और गांव के लोगों में हुक्का पीने का प्रचलन बहुत होता है। तो वो ध्यान हमेशा हुक्का पीने का चिलम को बुझा दें।
खलिहानों व घास-फूस या छप्पर के मकानों को रेल लाइन से पास न बनायें क्योंकि पटरियों से निकलने वाली चिंगारी आग पकड़ सकती है।
बिजली के हाइटेंशन तारों या ट्रांसफार्मर के पास भी खलिहान व छप्पर वाले मकान न बनायें।
कभी भी जलती हुई लालटेन या लैंप में तेल न डालने का प्रयास न करें।
ये प्रमुख उपाय जिनकी सहायता से हम आग लगने की संभावना को कम कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य बहुत से छोट-छोटे उपाय है जिनको अपनाकर आग लगने से बचा जा सकता है।