Hindi, asked by sraghavsharma7294, 11 months ago

• आगे चलकर हसमुख की खेती का क्या हुआ होगा?
• दामजीभाई के बेटे हसमुख ने अपने पिता की तरह खेती करना पसंद किया। हसमुख का बेटा परेश खेती न करके ट्रक चला रहा है। उसने ऐसा क्यों किया होगा?
• बीज को शक था कि जो हसमुख के साथ हुआ वह तरक्की नहीं है। तुम्हें क्या लगता है?
• क्या तुम्हारे आस-पास कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं, जिन्हें 'तरक्की' मानने में कुछ दिक्कतें भी हैं? क्या?

Answers

Answered by shishir303
1

आगे चलकर हसमुख की खेती का क्या हुआ होगा?

▬  हंसमुख ने बहुत अधिक उर्वरकों का उपयोग किया था। इस कारण आगे चलकर उसके खेत की उर्वरा शक्ति कम हो गई होगी। उसने ट्रैक्टर आदि खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया होगा और वो लोन भी समय पर नहीं चुका पाया होगा। जिस कारण वह आने वाले समय में खेती नहीं कर पाया होगा।

दामजीभाई के बेटे हसमुख ने अपने पिता की तरह खेती करना पसंद किया। हसमुख का बेटा परेश खेती न करके ट्रक चला रहा है। उसने ऐसा क्यों किया होगा?

▬ हंसमुख ने जल्दी और ज्यादा पैदावार के लालच में उर्वरकों का बहुत अधिक इस्तेमाल किया, जिससे उसकी खेती की भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती गई और उस पर आगे खेती करना संभव नहीं रह गया। उसके अलावा उसने बार-बार एक ही तरह की फसल उगाई। अन्य किसानों ने भी वैसी ही फसल उगाई, इस कारण उसे अपनी फसल की सही कीमत नहीं मिली और वह आर्थिक संकट में फंस गया। हंसमुख अपने खेती के लिए लिए गए कर्ज को भी नहीं चुका पाया, इस कारण उसका बेटा परेश खेती ना करके ट्रक चला रहा था। इस कारण उसके बेटे को खेती करना मुश्किल हुआ और वह खेती ना करके ट्रक चला रहा था।

बीज को शक था कि जो हसमुख के साथ हुआ वह तरक्की नहीं है। तुम्हें क्या लगता है?

▬  हाँ, बीज का शक सही था। खेती के आधुनिक तरीकों को अपनाने से प्राकृतिक संसाधनों का शोषण होता है, जिससे खेत की जमीन की उर्वरा शक्ति कम होने लगती है और धीरे-धीरे वो जमीन बंजर भूमि में बदल जाती है। भूगर्भ के जल का सिंचाई  कार्यों के लिए अत्याधिक दोहन करने से जल स्तर भी काफी नीचे चला जाता है और भविष्य के लिए जल संकट खड़ा हो सकता है। एक मशीन कई आदमियों को बेरोजगार भी कर देती है इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह तरक्की लगती तो है लेकिन यह वास्तव में तरक्की नहीं है।

क्या तुम्हारे आस-पास कुछ ऐसे बदलाव हुए हैं, जिन्हें 'तरक्की' मानने में कुछ दिक्कतें भी हैं? क्या?

▬ हाँ, हम अपने आसपास बहुत सारे ऐसे बदलाव होते रहते हैं, जिन्हें हम तरक्की तो कह जाते हैं लेकिन वास्तव में आगे चलकर उनके नुकसान ज्यादा होते हैं। हमारे इलाके में हमारे घर के पास बनी एक गरीब बस्ती को हटाकर वहां पर अत्याधुनिक माल और होटल आदि बना दिए गए, जिससे वह जगह सुंदर और भव्य तो बन गई। व्यापारिक गतिविधियां बढ़ गई। लेकिन जो लोग झुग्गियों में रहते थे उन्हें वहां से हटा दिया गया और उनका जीवन परेशानी और दिक्कतों में पड़ गया। कुछ लोगों की सुख सुविधा के लिए कुछ लोगों के जीवन को संकट में ला देना तरक्की नहीं है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“किसानों की कहानी-बीज की जुबानी”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 19)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

• तुम्हारे घर में अनाज और दालों को कीड़ों से बचाने के लिए क्या-क्या करते हैं?  

• अलग-अलग मौसम में खेती से जुड़े त्योहार कौन-कौन से हैं? इनमें से किसी एक त्योहार के बारे में जानकारी इकट्ठी करो, जैसे  

त्योहार का नाम। किस मौसम में मनाते हैं? किन-किन राज्यों में मनाया जाता है? क्या-क्या खाना  

पकाया जाता है? उस त्योहार को कैसे मनाते हैं-सब मिलकर या अपने-अपने घरों में?  

• अपने घर में बड़ों से पूछो, क्या खाने की कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनके ज़माने में बनाई जाती थीं पर अब नहीं?  

• तुम्हारे इलाके में कौन-कौन से अनाज और साग-सब्जी उगाए जाते हैं? क्या तुम्हारे इलाके में कोई ऐसी चीज़ उगाई जाती है जो दूर-दूर तक मशहूर है

https://brainly.in/question/16031670

• बाजरे के बीज ने दामजीभाई की खेती और हसमुख की खेती (जैसे सिंचाई, ज़मीन जोतना, इत्यादि) में क्या-क्या अंतर देखे?  

• हसमुख कहता-खेती के मुनाफ़े से हम और तरक्की कर सकते हैं। तुम 'तरक्की ' से क्या समझते हो?

https://brainly.in/question/16031666

Answered by sisukaa
0

Answer:

plz give it in english

Explanation:

Similar questions