Hindi, asked by sakthiashwanth76, 5 months ago

आग के ककस ितिे से मााँ ने बेटी को सतका ककया ै ? ​

Answers

Answered by shishir303
0

O  आग की किस स्थिति से माँ ने बेटी को सचेत किया है?

► माँ ने बेटी का कन्यादान करते समय बेटी को अनेक सीख दी। माँ ने बेटी को ससुराल जाते समय कहा कि आग रोटियां सेंकने के लिए होती है, जलने के लिए नहीं। वह आग की उस तपन का ध्यान रखें, कहीं ऐसा ना हो कि वह आग उसको ही जला डाले। यहाँ माँ अपनी बेटी को आग के प्रति इसलिए सचेत कर रही है, क्योंकि अन्य बहुओं की तरह वह भी आग की चपेट में आकर अपना जीवन ना खो दे अर्थात ससुराल में आने वाली किसी भी विपरीत परिस्थिति में वह स्वयं का जीवन समाप्त करने की कोशिश ना करें। वह किसी भी अवस्था में कमजोर ना पड़े बल्कि मजबूत बनकर सारी विषमताओं से लड़े।

अक्सर ऐसा होता है कि ससुराल में ससुराल वालों द्वारा अत्याचार के कारण बहुएं खुद को जला कर आत्महत्या करने की कोशिश करती हैं अथवा ससुराल वालों द्वारा ही उन्हें जला दिया जाता है। माँ ने बेटी को ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए सचेत किया है। ससुराल में उसे अनेक विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, माँ बेटी को सारी विषम परिस्थितियों से सचेत करना चाहती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कितना प्रामाणिक था उसका दुख लड़की को दान में देते वक्त जैसे वही उसकी अंतिम पूंजी हो

https://brainly.in/question/26415885

..........................................................................................................................................  

माँ ने लड़की को कैसा न दिखने के लिए कहा है?  

https://brainly.in/question/13046236  

..........................................................................................................................................  

‘कन्यादान’ कविता में, माँ की मूल चिंता क्या है?  

https://brainly.in/question/13046511  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions