आगामी ओलोम्पिक खेल 2024 कहा होना प्रस्तावित है?
पेरिस
लन्दन
सिडनी
सिकागो
Answers
Explanation:
2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का ऐलान हो गया है. 2024 की मेज़बानी फ़्रांस की राजधानी पेरिस को और 2028 की अमरीकी शहर लॉस एंजिल्स को मिली है.
2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का ऐलान हो गया है. 2024 की मेज़बानी फ़्रांस की राजधानी पेरिस को और 2028 की अमरीकी शहर लॉस एंजिल्स को मिली है.दोनों शहर 2024 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी चाहते थे, लेकिन फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से फंडिंग की गारंटी लेने के बाद लॉस एंजिल्स चार साल और इंतज़ार करने के लिए तैयार हो गया.
2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का ऐलान हो गया है. 2024 की मेज़बानी फ़्रांस की राजधानी पेरिस को और 2028 की अमरीकी शहर लॉस एंजिल्स को मिली है.दोनों शहर 2024 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी चाहते थे, लेकिन फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से फंडिंग की गारंटी लेने के बाद लॉस एंजिल्स चार साल और इंतज़ार करने के लिए तैयार हो गया.लॉस एंजिल्स का कहना था कि मेज़बानी के लिए तैयारी के लिहाज़ से उसे मौक़ा मिलना चाहिए. जबकि पेरिस का कहना था कि उसके यहां खेलों के लिए प्रस्तावित जगह पुनर्विकास के चलते 2024 के बाद उपलब्ध नहीं होगी.
2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी का ऐलान हो गया है. 2024 की मेज़बानी फ़्रांस की राजधानी पेरिस को और 2028 की अमरीकी शहर लॉस एंजिल्स को मिली है.दोनों शहर 2024 ओलंपिक खेलों की मेज़बानी चाहते थे, लेकिन फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की ओर से फंडिंग की गारंटी लेने के बाद लॉस एंजिल्स चार साल और इंतज़ार करने के लिए तैयार हो गया.लॉस एंजिल्स का कहना था कि मेज़बानी के लिए तैयारी के लिहाज़ से उसे मौक़ा मिलना चाहिए. जबकि पेरिस का कहना था कि उसके यहां खेलों के लिए प्रस्तावित जगह पुनर्विकास के चलते 2024 के बाद उपलब्ध नहीं होगी.2008 और 2012 में भी पेरिस ओलंपिक खेलों की मेज़बानी की दौड़ में था. वहां सौ साल पहले ओलंपिक खेल हुए थे.
Answer:
In botany, a stoma, also called a stomate is a pore, found in the epidermis of leaves, stems, and other organs, that controls the rate of gas exchange. The pore is bordered by a pair of specialized parenchyma cells known as guard cells that are responsible for regulating the size of the stomatal opening. Wikipedia