Social Sciences, asked by jinujeny7563, 11 months ago

आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिजों की निर्माण कैसे होता है?

Answers

Answered by nivabora539
4

Answer:

here is your answer...

Attachments:
Answered by saurabhgraveiens
6

चट्टानों में खनिजों की निर्माण होने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है |

Explanation:

आग्नेय और मेटामॉर्फिक चट्टानों में खनिज दरारें, छिद्र, और जोड़ों में होते हैं।वे तब बनते हैं जब तरल या पिघला हुआ और गैसीय रूपों में खनिज पृथ्वी की सतह के इन कमजोर क्षेत्रों के माध्यम से ऊपर की ओर बलपूर्वक भेजें जाते हैं। वे सतह की ओर बढ़ते ही शांत और जम जाते हैं। रूपांतरवाद का अर्थ है रूप बदलना। भूविज्ञानी के अर्थ में यह ठोस स्थिति में चट्टानों में परिवर्तन को संदर्भित करता है | बढ़ते दबाव के कारण पहले संघनन द्वारा चट्टान की मात्रा में कमी होती है और फिर खनिजों के सघन रूप में पुनर्रचना होती है। यदि दबाव दूसरों की तुलना में एक दिशा में अधिक है, तो खनिज अपने आप को इस तरह से संरेखित करेंगे कि तन्तु इस अक्ष पर स्थित हो।

Similar questions