Hindi, asked by ArshadMulani007, 8 months ago

आगे-पीछे घूमना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए ।

Answers

Answered by anushka509491
8

  • आगे-पीछे फिरना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है।

  • अर्थ- जी हुजूरी या ख़ुशामद में लगे रहना।
  • प्रयोग- जब से वे मंत्री हुए हैं दो चार आदमी उनके आगे-पीछे फिरा करते हैं।

thank you

please thank this answer

please mark this as a brilliant answer

please follow me every one

Answered by franktheruler
1

"आगे-पीछे घूमना " मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित है

आगे पीछे घूमना एक प्रचलित लोकोक्ति या मुहावरा है।

आगे - पीछे घूमना

अर्थ - जी हुजूरी करना, किसी की खुशामद करना।

वाक्य प्रयोग - कोई सरकारी काम करवाना हो तो सरकारी कर्मचारियों के आगे - पीछे घूमना पड़ता है।

- मंत्री बनने पर दो चार लोग शुक्ला जी के आगे पीछे घुमते रहते थे।

अन्य मुहावरे

  • नौ - दो ग्यारह होना - भाग जाना।

पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गया।

  • आ बैल मुझे मार - स्वयं मुसीबत मोल लेना।

सर्कस के रिंग मास्टर ने शेर के पिंजरे का

दरवाजा खोल कर आ बैल मुझे मार वाला काम

किया।

Similar questions