आगरा की जनता नगर के बाहर क्या देखने जा रही थी?
Answers
Explanation:
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू लगाने की अपील का असर आगरा मंडल में देखने को मिला है। आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी और मथुरा जैसे प्रमुख शहरों में सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर दिखी। दवाईयों, डेयरी जैसी जरूरत वाली दुकानें जरूर खुली नजर आई, लेकिन वह भी जल्द बंद करा ली गई। होटल, रेस्टॉरेंट, शोरूम बन्द रहे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से ठप दिखा। कुल मिलाकर जनता कर्फ्यू को जनता का जमकर समर्थन मिला। मथुरा में जनता से लाउड स्पीकर से अपील भी की गई कि वह अपने घर में ही रहे व कोरोना से लड़ने के लिए जनता कर्फ्यू में साथ दें। कान्हा की नगरी मथुरा में प्रमुख बाजार पूरी तरह से बंद हैं, तो शहर में जगह-जगह को सेनेटाइज कराया जा रहा है। वहीं फिरोजाबाद में भी रोड़ पर सन्नटा पसरा नजर आया। जनता साफ तौर पर पीएम मोदी की अपील पर समर्थन करती दिख रही है। फिरोजाबाद में सुबह कुछ पेट्रोल पंप खुले नजर आए, तो प्रशाहन हरकत में आया और विक्रेताओं से आग्रह किया कि जरूरत हो तभी पेट्रोल बेंचे।