History, asked by Bapon5725, 1 year ago

आगरा का ताजमहल बनाने में कितने दिन लगे थे ?

Answers

Answered by BrainlyVirat
35

आगरा का ताजमहल बनाने में कितने दिन लगे थे ?


=> आगरा का ताजमहल बनाने में करीब २२ साल लग गए ।


शाहजहां  ने यह ताजमहल बीबी मुमताज़ की याद में बनाया था ।


करीब २० हजार से अधिक मजदूर इस काम में जुट गए थे। इसकी शुरुवात १६३१ में  हुई और १६५३ में पूरा हुआ ।


आज ताज महाल दुनिया के सात अजूबों में से एक है।


कई लोग हर साल इसे देखने दूर दूर से आते है ।


खैर, इस ताज महल को बनाने में करीब २२ साल लग गए।


_____________________

Attachments:

muakanshakya: Awesome ! ☺️
sakshikumarisingh27: ___#AATIUTTAM
BrainlyVirat: Thank u ❤️
Answered by muakanshakya
39
\huge{\textbf{\underline{\underline{Answer;}}}}


★ 20 वर्ष


___________________________________


\textbf{Some \:Facts\:About \:Taj\:Mahal}


\textbf{ताज\: महल \:शाहजहाँ \:ने \: अपनी\: बेगम\: मुमताज\: की \:याद \:में  \:बनवाया \:था।}


★ ताज महल आगरा शहर में यमुना नदी के किनारे स्थित है।

★ इसका निर्माण सन् 1631 ई में सफेद संगमरमर स हुआ ।

★इसे बनवाने में 20 वर्ष लगे और कुल 20,000 मजदूरों ने इसका निर्माण किया।

★इसके विशाल द्वार के दोनों ओर सफेद पत्थरों पर कुरानों की आयतें लिखी हुई हैं । इसके बाद एक छोटा सा संग्रहालय है ।


★ ये विश्व के सात अजूबों में से एक है। प्रति वर्ष इसके पर्यटक बढ़ते रहतें हैं।



★_______________________________★

\huge{\textbf{Thanks :)}}
Attachments:

Unnati004: mast answer hai di!♥
muakanshakya: Thanks to all ! ❤️
muakanshakya: And Sorry @ ItsDmohit Bro For inconvenience ! =="
muakanshakya: ^^"*
Similar questions