Social Sciences, asked by durgagitanjali, 2 months ago

आगरा शिखर वार्ता कब हुई?​

Answers

Answered by varsharani19841980
0

Answer:

ok

Explanation:

harit kranti ka sambandh kis kshetra se hai

Answered by madeducators3
0

आगरा शिखर वार्ता 5-16 जुलाई 2001 को भारत और पाकिस्तान के बीच होटल जेपी पैलेस में शिखर वार्ता हुई। 

Explanation:

  • पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने शिखर वार्ता के बाद अपनी पत्नी सबा मुशर्रफ के साथ ताजमहल देखा था। उसके लिए ताज में बीएचईएल द्वारा इंदौर में बनाई गई वातानुकूलित बैटरी बस पहली बार लाई गई। 

  • जिस मार्ग से मुशर्रफ गुजरे, उस क्षेत्र के सभी मकानों, इमारतों को एक ही रंग में रंगा गया। माल रोड की इमारतों को सफेद रंग में और ताजगंज, फतेहाबाद रोड को स्टोन कलर दिया गया। 
  • तत्कालीन पाक राष्ट्रपति अमर विलास होटल के कोहिनूर सुईट में ठहरे थे, उसकी मांग इस दौरे के बाद बढ़ गई और होटल ने पहली बार चांदी की कटलरी का प्रयोग किया। ताज पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम में लाउंज को तैयार किया गया। नालबंद चौराहे पर निर्माणाधीन पुलिया को मुशर्रफ दौरे से पहले ही तैयार कर शुरू कर दिया गया।

Similar questions