Political Science, asked by rajumaravi201, 1 month ago

आगरा शिखर वार्ता कब हुई

Answers

Answered by shivanidigital23
4

Answer:

आगरा शिखर वार्ता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के बीच दोनों देशों की समस्याओं को लेकर हुए एक वार्तालाप को कहा जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी ने परवेज मुशर्रफ़ को आगरा में शिख़र वार्ता के लिए आमंत्रित किया। अटल जी चाहते थे कि वार्तालाप के माध्यम से दोनों देशों की समस्याओं का निराकरण किया जाए, लेकिन परवेज मुशर्रफ़ के व्यक्तित्व को समझने में भूल कर बैठे। परवेज मुशर्रफ़ ने शाही यात्रा का आनन्द तो उठाया लेकिन समझौते की राह हमवार नहीं हुई। परवेज मुशर्रफ़ ने भारत सरकार को पूर्व सूचना दिए बग़ैर ही आगरा के इलेक्ट्रानिक मीडिया को संभाषण जारी कर दिया, जिससे भारत की आलोचना हुई। इस संभाषण में भारत का पक्ष भी नकार दिया गया और कश्मीर के मामले को अधिक पेचीदा बनाकर पेश किया गया।

Explanation:

July 2001

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- आगरा शिखर वार्ता कब हुई ?

उतर :- आगरा शिखर वार्ता जुलाई , 2001 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के बीच हुई थी l अटल जी ने परवेज मुशर्रफ़ को आतंकवाद और कश्मीर विवाद पर बातचीत करने के लिए आगरा आने का न्यौता दिया था l इसलिए इसे आगरा शिखर वार्ता कहा जाता है l परवेज मुशर्रफ़ के द्वारा वार्ता से पहले ही मीडिया को अपना भाषण जारी करने की वजह से यह बातचीत सफल नहीं हो पायी थी l

यह भी देखें :-

जर्मनी के एकीकरण का जनक किसे माना जाता है

https://brainly.in/question/40919594

Similar questions