Hindi, asked by anmolsharmaas1605, 6 months ago

+
आह्लाद सूचक शब्दों के अन्त प्रयोग होने वाले चिह्न का नाम है।
क) लाघव चिह्न।
(ख) विस्मयादिबोधक चिह्न।
(ग) अर्धविराम।
(घ) पूर्णविराम।​

Answers

Answered by akshitkumarsingh1234
0

Answer:

विराम शब्द का अर्थ है ठहराव या रुक जाना। एक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए, उसे समझाने के लिए, किसी कथन पर बल देने के लिए, आश्चर्य आदि भावोँ की अभिव्यक्ति के लिए कहीं कम, कहीं अधिक समय के लिए ठहरता है। भाषा के लिखित रूप में उक्त ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिह्न लगाये जाते है, उन्हेँ विराम–चिह्न कहते है।

अल्प विराम — ( , )

अर्द्ध विराम — ( ; )

पूर्ण विराम — ( । )

प्रश्नवाचक चिह्न — ( ? )

विस्मयसूचक चिह्न — ( ! )

अवतरण या उद्धरण चिह्न :

(i) इकहरा — ( ‘ ’ )

(ii) दुहरा — ( “ ” )

योजक चिह्न — ( – )

कोष्ठक चिह्न — ( ) { } [ ]

विवरण चिह्न — ( :– )

लोप चिह्न — ( …… )

विस्मरण चिह्न — ( ^ )

संक्षेप चिह्न — ( . )

निर्देश चिह्न — ( – )

तुल्यतासूचक चिह्न — ( = )

संकेत चिह्न — ( * )

समाप्ति सूचक चिह्न — ( – : –)

Similar questions