Biology, asked by EshaSangwan3128, 10 months ago

आहार श्रृंखला के प्रत्येक पोषी स्तर पर कुल ऊर्जा का कितना हिस्सा अगले पोषी स्तर में क्रमशः होनेवाली वृद्धि को क्या कहते हैं?

Answers

Answered by PratikRatna
3

आहार श्रृंखला के प्रत्येक पोषी स्तर पर कुल ऊर्जा का मात्र 10 प्रतिशत भाग हीं अगले पोषी स्तर तक पहूंचता हैं।

इसे दशांश का नियम भी कहतें हैं। लिण्डमैन नें इस नियम को प्रस्तुत किया था। इस नियम की वजह से हीं आहार श्रृंखला की लम्बाई सीमित है।

इस नियम के अनुसार जो आहार श्रृंखला जितनी लम्बी होगी उसकी ऊर्जा उतनी कम होगी जबकि छोटी आहार श्रृंखला में अधिक ऊर्जा होगी।

क्योंकि पौधों का स्थान आहार श्रृंखला में सबसे पहले हैं अतः शाकाहारी भोजन में मांसाहारी भोजन से अधिक ऊर्जा होगी।

Answered by tusharchumber4
1

Answer:

this is your answer

Explanation:

marke me brainlist

Attachments:
Similar questions