Science, asked by mdmurshidalam786a, 9 months ago

Aahar shrinkhala kya hai​

Answers

Answered by hiratayyab17
4

किसी भी प्राकृतिक समुदाय में पाया जाने वाला जीवधारियों का क्रम जिसके माध्यम से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है। पौधों से शुरू होने वाले इस क्रम में प्रत्येक जीव अपने से पहले जीव पर भोजन या ऊर्जा के लिए निर्भर होता है।

किसी भी प्राकृतिक समुदाय में पाया जाने वाला जीवधारियों का क्रम जिसके माध्यम से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है। पौधों से शुरू होने वाले इस क्रम में प्रत्येक जीव अपने से पहले जीव पर भोजन या ऊर्जा के लिए निर्भर होता है।एक जीव से दूसरे जीव में आहार ऊर्जा के स्थानान्तरण की श्रृंखला। वह बिन्दु या स्तर जिस पर एक जीव से दूसरे जीव में ऊर्जा का स्नांतरण होता है, पोषण स्तर (trophic level) कहलाता है। किसी-किसी पारिस्थिक तंत्र या जीवमंडल में आहार (ऊर्जा) का एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर में स्थानांतरण अति जटिल श्रृंखलाओं के माध्यम से होता है। इस जटिल आहार श्रृंखला को आहारजाल भी कहा जाता है। आहार श्रृंखला विभिन्न क्रमिक पोषण स्तरों की संयुक्त श्रृंखला होती है। आहार श्रृंखला में प्रथम पोषण स्तर (आधार स्तर) स्वपोषित जीवों का होता है जिसके अंतर्गत हरे पौधे आते हैं जो प्रकाश संश्लेषण विधि से अपना भोजन स्वयं तैयार करते हैं। द्वितीय पोषण स्तर के अंतर्गत वे शाकाहारी प्राणी सम्मिलित किये जाते हैं जो अपना भोजन प्रथम पोषण स्तर के पौधों से प्राप्त करते हैं। तृतीय पोषण स्तर के अंतर्गत मांसाहारी पशुओं को सम्मिलित किया जाता है जो द्वितीय पोषण स्तर के प्राणियों से मांस के रूप में भोजन प्राप्त करते हैं। चतुर्थ पोषण स्तर के अंतर्गत मनुष्य आता है जो प्रथम तीन पोषण स्तरों से भोजन तथा ऊर्जा प्राप्त करता है। मनुष्य शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होता है अतः इसे सर्वाहारी (omnivore) भी कहा जाता है।

Answered by imitateportsmouth
0

Answer:

A food chain is a chain showing the link between species based on their feeding.

Explanation:

In ecology, the food chain is the series in which energy and matter transfers from organism to organism in the form of food. Food chains are connected locally in a food web as most species consume more than one type of plant or animal.  

Food chains are very important for most organisms to live. If only one item is removed from the food chain, a species can in some cases become extinct.  

A basic food chain example would be: a plant grows using the energy and soil nutrients of the sun. The plant is eaten by a rabbit. A fox feeds on a rabbit. The fox dies, and decomposes into soil-fed creatures.

Learn more about food chain:

https://brainly.in/question/12108474

https://brainly.in/question/4052885

Similar questions