आइंस्टाइन के स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए फ्रॉम चैप्टर ऐसे थे वे
Answers
Answer:
श्रीगंगानगर-रेवाड़ी वाया हिसार रेल शुक्रवार से शुरू हो गई है। रेल श्रीगंगानगर से चलकर सुबह 5:45 मिनट पर सिरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां पर रेल में 20 यात्री सवार हुए। जिसके पश्चात 5.50 मिनट पर रेल हिसार के लिए रवाना हो गई। जबकि शाम को हिसार से चलकर 6:30 मिनट पर ट्रेन सिरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दरअसल कोरोना काल के दौरान मार्च माह में श्रीगंगानगर रेल संख्या 04734 को बंद किया गया था। जिसके पश्चात अब यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेल को शुरू किया गया है। रेल में यात्रा करने को लेकर यात्रियों को पहले ही बुकिंग करवानी होगी। यात्रियों को इसका काफी लाभ मिले रहा है ।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली अमृतसर अजमेर रेल भी शुरू
अमृतसर से अजमेर रेल सप्ताह में दो दिन सिरसा पहुंची है। रेल मंगलवार और वीरवार को सिरसा से अजमेर की तरफ रवाना होती है। रेल रात को 10.50 मिनट पर अमृतसर से सिरसा पहुंचती है जबकि यहां से 10.55 मिनट पर अजमेर की तरफ रवाना होगी। इससे भी जिले के काफी यात्रियों को सुविधा मिलेगी।