आइए अभ्यास करें निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए। (1) पिता जी, आप वहाँ उस जगह बैठो। (111) आज बहुत बारिश हो रहे है। (1) सुरेश, मालती और सीमा खाना खा रही है। (vii) मैंने खाना खाना याद था। (iv) तुम्हारे को मेरे से मतलब ही क्या है? (xi) क्या तुमने कल मुंबई जाना है? (xiii) तेरे को उसने क्या उत्तर दिया था? (xv) मैं शनिवार के दिन विद्यालय नहीं जाऊँगा। (xvii) मैं यहाँ सकुशलतापूर्वक हूँ। (xix) उसे मृत्यु-दंड की सजा मिलेगी। (11) रमेश तीन आम खाए। (iv) नरेश जी, क्या आप खाना खा लिए हैं? (vi) तुम किताब पढ़ लिए है। (viii) आज तुम चाय क्यों नहीं पिए? (1) मेरे को उस प्रश्न का उत्तर नहीं आया। (111) मैंने थोड़ी देर में खाना खाना है। (xiy) मोहन मेरी बात हँसी से टाल गया। (xvi) यहाँ कोई लगभग पचास आदमी थे। (viii) पुस्तक पर नहीं लिखो। (x) सड़क में मत खेलो।
Answers
Answered by
1
Answer:
+917865895725+917865895725+917865895725+917865895725+917865895725+917865895725+917865895725
Similar questions