Social Sciences, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आइए विचार करें
10. कंपनी की सेना की संरचना में आए बदलावों का वर्णन करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer with Explanation:

कंपनी की सेना की संरचना में आए बदलावों का वर्णन निम्न प्रकार से है :  

(1) ईस्ट इंडिया कंपनी ने पैदल एवं घुड़सवार सिपाहियों की जगह प्रशिक्षित सैनिकों की भर्ती की।

(2) सिपाहियों को यूरोपीय तरीके से प्रशिक्षण दिया गया।  

(3) इन सिपाहियों को तोड़ेदार बंदूक कथा मैचलॉक से लैस किया गया तथा कठोर अभ्यास और अनुशासन भी सिखाया जाने लगा।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आइए विचार करें 9. कंपनी का शासन भारतीय राजाओं के शासन से किस तरह अलग था?

https://brainly.in/question/11370160

आइए विचार करें 8. "सब्सिडियरी एलायंस" (सहायक संधि) व्यवस्था की व्याख्या करें।

https://brainly.in/question/11369283

Answered by Anonymous
11

Answer:

Explanation:

(1) ईस्ट इंडिया कंपनी ने पैदल एवं घुड़सवार सिपाहियों की जगह प्रशिक्षित सैनिकों की भर्ती की।

(2) सिपाहियों को यूरोपीय तरीके से प्रशिक्षण दिया गया।

(3) इन सिपाहियों को तोड़ेदार बंदूक कथा मैचलॉक से लैस किया गया तथा कठोर अभ्यास और अनुशासन भी सिखाया जाने लगा।

Similar questions