Social Sciences, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आइए विचार करें।
2. जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को जिस तरह काल खंडों में बाँटा है, उसमें क्या समस्याएँ हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
39

Answer with Explanation:

जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को जिस तरह काल खंडों में बाँटा है, उसमें निम्नलिखित समस्याएँ हैं‌-  

(1) इतिहास को हिंदू काल या मुस्लिम काल का नाम नहीं दिया जा सकता, क्योंकि सभी कालों में कई धर्म साथ साथ चलते थे जैसे बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म।

(2) इतिहास के किसी काल को शासकों के धर्म के साथ जोड़ना भी उचित नहीं है। इसका अर्थ यह होगा कि अन्य लोगों के जीवन तथा रीति-रिवाजों का कोई महत्व नहीं था । वैसे , प्राचीन भारत में सभी शासकों का धर्म भी एक नहीं था । गुप्त शासक हिंदू धर्म को मानते थे, तो अशोक तथा कनिष्क बौद्ध धर्म के अनुयायी थे।

जेम्स मिल ने 'ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया' नामक एक किताब लिखी। इसमें उन्होंने भारत के इतिहास को हिंदू, मुस्लिम तथा ब्रिटिश नामक तीन काल खंडों में बांटा है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें।

1. सही और गलत बताएँ (क) जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को हिंदू, मुसलिम, ईसाई, तीन काल खंडों में बाँट दिया था। (ख) सरकारी दस्तावेज़ों से हमें ये समझने में मदद मिलती है कि आम लोग क्या सोचते हैं। (ग) अंग्रेजों को लगता था कि सही तरह शासन चलाने के लिए सर्वेक्षण महत्वपूर्ण होते हैं।

https://brainly.in/question/11252812

आइए विचार करें।

3.अंग्रेजों ने सरकारी दस्तावेजों को किस तरह सुरक्षित रखा?

https://brainly.in/question/11146455

Answered by Harshikesh16726
6

Explanation:

यह विभाजन सांप्रदायिकता के आधार पर किया गया था। यह काल विभाजन औपनिवेशिक विचारधारा पर आधारित था।

Similar questions