आइए विचार करें 5. मई 1857 से पहले भारत में अपनी स्थिति को लेकर अंग्रेज शासकों के आत्मविश्वास के क्या कारण थे?
Answers
Answer with Explanation:
मई 1857 से पहले भारत में अपनी स्थिति को लेकर अंग्रेज शासकों के आत्मविश्वास के निम्न कारण थे :
(1) मई 1857 से पहले भारत में राजाओं और नवाबों की शक्ति अंग्रेजों द्वारा छीन ली गई थी और उनके राज्य को अपने अधिकार में ले लिया था ।
(2) राजाओं के दरबार में रेजिडेंट की नियुक्ति कर दी गई थी जिससे राजाओं की स्वतंत्रा और शक्ति घटती जा रही थी।
(3) अंग्रेजों सोचते थे कि भारतीय सैनिक उनके विश्वास योग्य हैं और उन्हीं के साथ के कारण उन्होंने इतना बड़ा साम्राज्य स्थापित किया है और कई युद्ध जीते थे।
(4) कई भारतीय जमींदार एवं राजा भी उनका समर्थन करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
फिर से याद करें
4. अंतिम मुग़ल बादशाह ने अपने आखिरी साल किस तरह बिताए?
https://brainly.in/question/11147892
फिर से याद करें
3. सिपाहियों को नए कारतूसों पर क्यों ऐतराज़ था?
https://brainly.in/question/11147894
Explanation:
अंग्रेजों की सोच थी कि भारतीय सिपाही उनके विश्वसनीय है, क्योंकि 1857 से पहले उन्होंने भारतीय सिपाहियों की सहायता से कई लड़ाइयाँ जीती थीं तथा बड़े-बड़े विद्रोह कुचले थे