Social Sciences, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आइए विचार करें
5. मध्यमार्गी कौन थे? वे ब्रिटिश शासन के खिलाफ किस तरह का संघर्ष करना चाहते थे?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

Answer with Explanation:

मध्यमार्गी :

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता गरम विचारों के थे इसलिए उन्हें मध्यमार्गी कहा जाता था।  

वे ब्रिटिश शासन के खिलाफ निम्न  तरह का संघर्ष करना चाहते थे :  

(1) मध्यमार्गी नेता लोगों को ब्रिटिश सरकार के भेदभाव पूर्ण व्यवहार को बताना चाहते थे।  

(2) वे लोगों को यह भी बताना चाहते थे कि ब्रिटिश सरकार देश को आर्थिक विनाश की ओर घसीटा रहा है।

(3) मध्यमार्गी नेताओं ने सरकार और प्रशासन में भारतीयों को और ज्यादा ऊंचे पद दिए जाने के लिए आवाज़ उठाई।  

(4) इन नेताओं ने अपनी सभाओं  में ब्रिटिश सरकार की आलोचना की ।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें 4. 1940 के मुसलिम लीग के प्रस्ताव में क्या माँग की गई थी?

https://brainly.in/question/11415603

फिर से याद करें

3. पहले विश्व युद्ध से भारत पर कौन से आर्थिक असर पड़े?

https://brainly.in/question/11149401

Answered by manjubaladalabehera
2

Answer:

चातखरघोमझमजयबणठ7झलभडीए864

ठ़ठोटै

Similar questions