आइए विचार करें 5. दीकुओं से आदिवासियों के गुस्से के क्या कारण थे?
Answers
Answer with Explanation:
दीकुओं से आदिवासियों के गुस्से के निम्न कारण थे :
(1) इन लोगों ने आदिवासियों की जमीन तथा आजादी छीन ली थी।
(2) उनसे उनके अधिकार भी छीन लिए गए थे।
आदिवासी भारी लोगों को दीकु कहते थे। वे संघर्ष करके अपनी जमीनें तथा आजादी वापस पाना चाहते थे । दीकुओं में व्यापारी और सूदखोर महाजन में शामिल थे। उन्होंने आदिवासियों को गरीबी और कर्ज में धकेल दिया था । आदिवासी इन लोगों को बाहरी शैतान तथा अपने सभी कष्टों की जड़ मानते थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आइए विचार करें 3. ब्रिटिश शासन में घुमंतू काश्तकारों के सामने कौन सी समस्याएँ थीं?
https://brainly.in/question/11147560
आइए करके देखें
7. अपने माता-पिता दोस्तों या शिक्षकों से बात करके बीसवीं सदी के अन्य आदिवासी विद्रोहों के नायकों के नाम पता करें। उनकी कहानी अपने शब्दों में लिखें।
https://brainly.in/question/11147898
Answer:
1 इन लोगों ने उनकी आज़ादी छीन ली
2 उनकी जमीन छीन ली गई
3 उनके अधिकार छीन लिए गए