आइए विचार करें
6. महात्मा गांधी ऐसा क्यों सोचते थे कि अंग्रेजी शिक्षा ने भारतीयों को गुलाम बना लिया है?
Answers
Answer:
Explanation:
(1) परिवर्तनवादी भीख मांगने की नीति के लिए नरमपंथियों की निंदा की और मध्यमार्गी भीख मांगने की नीति के समर्थक थे।
(2) परिवर्तनवादियों का कहना था कि लोगों को सरकार के अच्छे इरादों पर यकीन नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी हिम्मत पर यकीन करना चाहिए और मध्यमार्गी सरकार के अच्छे इरादों पर यकीन करते थे उनका मानना था कि अंग्रेज भारतीयों की मांगों को अवश्य पूरा करेंगे।
(3) परिवर्तनवादियों का कहना था कि लोगों को स्वराज के लिए लड़ना चाहिए और मध्यमार्गी सरकार को भारतीयों की इच्छा से अवगत कराना चाहते थे।
Answer:
आम्बेडकर निश्चित रूप से वह देख रहे थे जिसे शौरी हमें नहीं बताना चाहते। सन् 1942 तक ब्रिटिश यह निर्णय कर चुके थे कि वे भारत को स्वतंत्र कर देंगे। देरी का कारण भारतीयों के बीच एकता का अभाव था। सवाल सिर्फ हिंदुओं और मुसलमानों के बीच परस्पर अविश्वास का ही नहीं था बल्कि सामंती राजाओं और प्रजातंत्र समर्थकों के बीच टकराव का भी था, जो दूसरे गोलमेज सम्मेलन में उभरकर सामने आया था