Social Sciences, asked by BrainlyHelper, 11 months ago

आइए विचार करें
6. दीवानी मिलने से ईस्ट इंडिया कंपनी को किस तरह फायदा पहुँचा?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

Answer with Explanation:

दीवानी मिलने से ईस्ट इंडिया कंपनी को निम्न तरह से फायदा पहुँचा‌:  

1975 में दीवानी मिलने से ईस्ट इंडिया कंपनी का बंगाल के विशाल राजस्व संसाधनों पर अधिकार हो गया। इससे कंपनी की एक बहुत पुरानी समस्या का हल हो गया । यह समस्या थी भारत से वस्तुएं खरीदने के लिए ब्रिटेन से सोना-चांदी लाना, क्योंकि ब्रिटेन के पास भारत में बेचने के लिए कोई वस्तु नहीं थी। प्लासी की लड़ाई के बाद ब्रिटेन से सोना कम आने लगे था। बंगाल की दीवानी मिलने के बाद तो ब्रिटेन से सोना लाने की आवश्यकता ही नहीं रही। अब कंपनी भारत से होने वाली आय से ही अपने खर्चे पूरा कर सकती थी । इस आय से ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में सूती और रेशमी कपड़ा खरीद सकती थी, अपनी सेनाओं में होने वाले खर्चे को संभाल सकती थी और कलकत्ते में होने वाले किलो और दफ्तरों के  निर्माण के खर्च को  उठा सकती थी।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आइए विचार करें

5. बंगाल के नवाबों और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच किन बातों पर विवाद थे?

https://brainly.in/question/11146822

आइए विचार करें 4. यूरोपीय व्यापारिक कंपनियाँ भारत की तरफ क्यों आकर्षित हो रही थीं?

https://brainly.in/question/11326973

Answered by Anonymous
3

Answer:

Explanation:

1975 में दीवानी मिलने से ईस्ट इंडिया कंपनी का बंगाल के विशाल राजस्व संसाधनों पर अधिकार हो गया। इससे कंपनी की एक बहुत पुरानी समस्या का हल हो गया । यह समस्या थी भारत से वस्तुएं खरीदने के लिए ब्रिटेन से सोना-चांदी लाना, क्योंकि ब्रिटेन के पास भारत में बेचने के लिए कोई वस्तु नहीं थी। प्लासी की लड़ाई के बाद ब्रिटेन से सोना कम आने लगे था। बंगाल की दीवानी मिलने के बाद तो ब्रिटेन से सोना लाने की आवश्यकता ही नहीं रही। अब कंपनी भारत से होने वाली आय से ही अपने खर्चे पूरा कर सकती थी ।

Similar questions