आइए विचार करें
7. अवध के बागी भूस्वामियों से समर्पण करवाने के लिए अंग्रेजों ने क्या किया?
Answers
Answer with Explanation:
अवध के बागी भूस्वामियों से समर्पण करवाने के लिए अंग्रेजों ने वफादार रहने वाले भू स्वामियों के लिए इनामों की घोषणा कर दी।
जिन भू स्वामियों ने विद्रोह में भाग लिया था उनसे आत्मसमर्पण कर देने की अपील की गई। ऐसा कर देने की स्थिति में , उन्हें विश्वास दिलाया गया कि उनकी ज़मीन पर उनका अधिकार बना रहेगा यदि उन्होंने किसी अंग्रेज अधिकारी की हत्या नहीं की होगी तो वे सुरक्षित रहेगें। परंतु कुछ भू स्वामियों पर मुकदमे भी चलाए गए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आइए विचार करें
6. बहादुर शाह जफ़र द्वारा विद्रोहियों को समर्थन दे देने से जनता और राज-परिवारों पर क्या असर पड़ा?
https://brainly.in/question/11147901
फिर से याद करें
4. अंतिम मुग़ल बादशाह ने अपने आखिरी साल किस तरह बिताए?
https://brainly.in/question/11147892
Answer:
अवध के बागी भूस्वामियों का समर्पण
- अंग्रेजों ने कुछ भू-स्वामियों, राजाओं व नवाबों पर मुकदमे चलाए तथा उन्हें फाँसी दे दी।
- अंग्रेजों ने घोषणा की कि जो भू-स्वामी ब्रिटिश राज के प्रति स्वामिभक्त बने रहेंगे, उन्हें अपनी जमीन पर पारंपरिक अधिकार का उपभोग करने स्वतंत्रता बनी रहेगी।
- जिन भू-स्वामियों ने विद्रोह किया था यदि उन्होंने किसी अंग्रेज़ की हत्या नहीं की है और वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं तो उन्हें सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी और जमीन पर उनका अधिकार और दावेदारी बनी रहेगी।