आइए विचार करें
7. ज्योतिराव और अन्य सुधारकों ने समाज में जातीय असमानताओं की आलोचनाओं को किस तरह सही ठहराया?
Answers
Answer with Explanation:
ज्योतिराव और अन्य सुधारकों ने समाज में जातीय असमानताओं की आलोचनाओं को निम्न तरह सही ठहराया :
ज्योतिराव और अन्य सुधारकों ने समाज में जातीय असमानताओं की आलोचनाओं को सही ठहराने के लिए उन्होंने ब्राह्मणों के दावे का ज़ोरदार विरोध किया कि आर्य होने के नाते वह दूसरों से उच्च है।
उन्होंने कहा कि आर्य विदेशी थे जो बाहर मुल्क से यहां आए थे उन्होंने यहां के मूल वासियों को पराजित कर अपना दास बना लिया था। आर्यों ने जब अपना अधिकार स्थापित कर लिया तो पराजित जनता को नीच तथा निम्न जाति वाला समझने लगे । फुले का कहना था कि ऊंची जातियों (आर्यों) का उनकी ज़मीन(भारत) और शासन पर कोई हक नहीं है। यह धरती यहां के भारतीय लोगों की है जिन्हें ऊंची जातियों (आर्यों) ने निम्न जाति का नाम दे दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आइए विचार करें
4. लड़कियों को स्कूल न भेजने के पीछे लोगों के पास कौन-कौन से कारण होते थे?
https://brainly.in/question/11148992
आइए विचार करें
8. फुले ने अपनी पुस्तक गुलामगीरी को गुलामों की आजादी के लिए चल रहे अमेरिकी आंदोलन को समर्पित क्यों किया?
https://brainly.in/question/11148990
Explanation:
I sh istqjr wrhrytehdjdggttarr htodhjddht aww qyrryqvyy