Social Sciences, asked by janvisharma6508, 1 year ago

आइए विचार करें
9. 1937-47 की उन घटनाओं पर चर्चा करें जिनके फलस्वरूप पाकिस्तान का जन्म हुआ?

Answers

Answered by nikitasingh79
10

Answer with Explanation:

1937- 47 की उन घटनाओं पर चर्चा  जिनके फलस्वरूप पाकिस्तान का जन्म हुआ निम्न प्रकार से हैं :  

(1) 1937 के चुनाव :  

मुस्लिम लीग संयुक्त प्रांत में कांग्रेस के साथ मिलकर 1937 में सरकार बनाना चाहती थी परंतु कांग्रेस को उनका यह  प्रस्ताव पसंद नहीं आया जिससे कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच दूरी बढ़ गई।

(2) मुस्लिम लीग के जनाधार का विस्तार :  

1940 के आरंभ में जब कांग्रेस के अधिकतर नेता जेल में कैद थे उस समय मुस्लिम लीग ने अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए तेजी से कोशिश की।  

(3) कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच वार्ता की असफलता :  

अंग्रेजों ने 1945 के द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद भारत की स्वतंत्रता के लिए कांग्रेस और मुस्लिम लीग से बातचीत शुरू की पर यह बातचीत असफल रहीं क्योंकि मुस्लिम लीग का कहना था कि भारतीय मुसलमानों का एकमात्र प्रतिनिधि उसी को माना जाए। कांग्रेस मुस्लिम लीग के इस बात को स्वीकार नहीं कर सकती थी कि क्योंकि अभी भी बहुत से मुसलमान उनके साथ थे।

(4) 1946 के प्रांतीय चुनाव :  

1946 के दोबारा हुए प्रांतीय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में तो अच्छा रहा परंतु मुसलमानों के लिए आरक्षित सीटों पर मुस्लिम लीग को शानदार जीत हासिल हुई।  

(5) कैबिनेट मिशन का आगमन :  

ब्रिटिश सरकार ने 1946 में मुस्लिम लीग की पाकिस्तान की मांग और भारत की स्वतंत्रता के लिए सही राजनीतिक व्यवस्था की समस्या को सुलझाने के लिए तीन सदस्य कैबिनेट मिशन भारत भेजा। कैबिनेट मिशन ने सुझाव दिया कि भारत को अविभाजित रखें।

मुस्लिम लीग और कांग्रेस दोनों ही कैबिनेट मिशन के इस प्रस्ताव के कुछ सुझावों पर सहमत नहीं हुए और इस परिस्थितियों में देश का विभाजन जरूरी हो गया।

(6) प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस और भारत का विभाजन :  

मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान की मांग मनवाने के लिए 16 अगस्त 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का फैसला किया। इस दौरान कोलकाता और उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भी हिंसा और दंगे फैल गए और लाखों लोगों मर गए। आखिरकार भारत का विभाजन हो गया और इस प्रकार पाकिस्तान का जन्म हुआ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें

3. पहले विश्व युद्ध से भारत पर कौन से आर्थिक असर पड़े?

https://brainly.in/question/11149401

आइए विचार करें

8. गांधीजी ने नमक कानून तोड़ने का फैसला क्यों लिया?

https://brainly.in/question/11149406

Answered by Anonymous
5

Refer to the attachment ✔️✔️✔️

Attachments:
Similar questions