Social Sciences, asked by avinashrobin2827, 11 months ago

आइए विचार करें
9. मंदिर प्रवेश आंदोलन के ज़रिए अम्बेडकर क्या हासिल करना चाहते थे?

Answers

Answered by rachuu9400
5

Answer:

वे दलित व पिछड़ेहुए लोगो को समान रूप से अधिकर दिलाना चाहते थे

Answered by nikitasingh79
9

Answer with Explanation:

मंदिर प्रवेश आंदोलन के ज़रिए अम्बेडकर देश में फैली सामाजिक और जातिगत कुरीतियों को खत्म कर सामाजिक असमानता को दूर करना चाहते थे और पिछड़े वर्ग के लोगों को इज्जत और सम्मान दिलाना चाहते थे।

1927, में डॉ० अंबेडकर जी ने मंदिर प्रवेश आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन में समाज के पिछड़े वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया क्योंकि उस वक्त पिछड़े वर्गों के लोगों को मंदिरों में प्रवेश की आज्ञा नहीं थी। मंदिरों में प्रवेश के लिए अंबेडकर जी ने 1927 से 1935 के बीच ऐसे तीन आंदोलन चलाएं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

आइए विचार करें

8. फुले ने अपनी पुस्तक गुलामगीरी को गुलामों की आजादी के लिए चल रहे अमेरिकी आंदोलन को समर्पित क्यों किया?

https://brainly.in/question/11148990

आइए विचार करें

4. लड़कियों को स्कूल न भेजने के पीछे लोगों के पास कौन-कौन से कारण होते थे?

https://brainly.in/question/11148992

Similar questions