Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago

आई वांट द आंसर इन हिन्द क्लास 12 का होमवर्क एसिमेंट है ये​

Attachments:

Answers

Answered by Barani22
1

Explanation:

please mark as best answer and thank me please

Attachments:
Answered by OoINTROVERToO
8

फ़रवरी के अंत में डॉ. टेडरोज़ ने कहा था कि कोरोना वायरस में महामारी बनने की क्षमता है लेकिन अभी ये महामारी नहीं है क्योंकि हम दुनिया भर में इसका अनियंत्रित विस्तार नहीं देख रहे हैं.

लेकिन अब उन देशों की संख्या बढ़ गई है जिनमें कोरोना के मामले सामने आए हैं. ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक 114 देशों में अब तक 118000 मामले सामने आए हैं.

लेकिन वायरस के बारे में भाषा या परिभाषा को बदलने से वायरस किस तरह फैल रहा है इस पर कोई असर नहीं होगा.

लेकिन डब्ल्यूएचओ को लगता है कि अब देश इसे लेकर और गंभीर हो जाएंगे.

डॉ. टेडरोज़ ने कहा, "कुछ देश क्षमता की कमी से जूझ रहे हैं. कुछ संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. और कुछ देश इच्छाशक्ति की कमी से जूझ रहे हैं."

उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ चाहता है कि सभी देश ये क़दम उठाएं

आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को लागू किया जाए और इसकी क्षमता बढ़ाई जाए लोगों को इसके ख़तरों और बचाव के बारे में बताया जाए.

कोरोना वायरस संक्रमण के हर मामले को खोजें, टेस्ट करें, इलाज करें और उनके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान करें.

\\\\\\

Similar questions