Hindi, asked by DevilR7362, 8 months ago

Aaj Achanak thand badh gai hai ismein se Kriya visheshan kya hai

Answers

Answered by bhatiamona
0

आज अचानक ठंठ बढ़ गई है , इसमें से क्रिया विशेषण क्या है ?

आज अचानक ठंठ बढ़ गई है |

अचानक : क्रिया विशेषण

व्याख्या :

क्रिया विशेषण हम उन शब्दों की कहते है जिन से क्रिया की विशेषता का ज्ञान होता है, उसे क्रिया विशेषण कहते हैं। जैसे-यहाँ, वहाँ, अब, तक, जल्दी, अभी, धीरे, बहुत, इत्यादि ।

क्रिया विशेषण के उदाहरण

  • राम धीरे-धीरे चलता है।
  • हिरण तेज़ दौड़ता है।
  • कछुआ धीरे-धीरे आगे बढ़ता है।
Similar questions