Aaj ka Bharat chonotiyo se bhara hai ye kya hai Aagle 10varsh
Answers
Answered by
2
जिस भारत की शान का होता था दुनिया में मान वही आज लोग बेआबरू हो खो रहे सम्मान जिनकी सभ्यता का होता था गुड़गान वही आज लोग बेआबरू हो खो रहे सम्मान जहाँ नारी परदे में करती थी कभी शृंगार वहीं पहनावे का आज हो रहा अपमान जहाँ पुरुष थे कभी मर्यादा के प्रतिरूप खोकर नीयत अपनी बन रहे कुरूप जहाँ कभी रिश्तों में होता था अभिमान नहीं बचा आज कोई भी रिश्ते का मान जहाँ कभी इज़्ज़त की ख़ातिर दे देते थे जान वहाँ बेटियाँ आज लाज बचाने में परेशान जहाँ की नदियो का जल होता था अमृत वहाँ आज का पानी पीकर हो रहे हैं म्रत जहाँ की ऐक़ता से डरती थी दुनिया की अवाम वहीं नफ़रत की बिसात पर हो रहा क़त्ले आम जहाँ दिन में हो आरती,सुबह होती थी अज़ान वही छोड़ पूजा,नमाज़ लोग बन गए शैतान जिस भारत की शान का होता था दुनिया में मान वही आज लोग बेआबरू हो खो रहे सम्मान -अनुकेश हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
Similar questions