Hindi, asked by chiragdoshi1, 10 months ago

aaj kal gas cylinder se gas chori hone ki ghatna bhadti jaa rahi hai indian oil ke prabandhak ko iss baare mein suchit karte hue patra likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
40

Answer:

सेवा में ,

मुख्य प्रबंधक,

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन,

शिमला  

विषय : गैस चोरी होने की घटना हेतु के लिए सूचित पत्र  

महोदया जी ,

                     सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम सचिन  कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग  मैं रहता हूँ| मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ हमारे इलाके में काफी समय से गैस सिलिंडर से  गैस चोरी हो रही है | गैस सिलिंडर जल्दी खत्म हो जाता है | मैंने एक बार सिलिंडर का बहार चेक किया तो वह बहुत कम था इससे यही पता चलता है की कोई गैस सिलिंडर से गैस चोरी कर रहा है |  मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए सका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद।  

भवदीय,

सचिन कुमार  

सी.पी.आर.आई कॉलोनी  

शिमला  

23-05-2019

Answered by Bipasa5
5

Answer:

सेवा में,

मुख्य प्रबंधक,

इंडियन अॉयल,

उत्तरपाड़ा,

हुगली,

..

बिषय- गैस सिलेंडरों की गै के चोरी अवगत कराने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

में उत्तरपाड़ा के एक निवासी, ( your name), हुं हमारे इलाके में प्रतिदिन किसी किसी घर से गैस सिलेंडर की चोरी हो रहीं हैं यह कारनामा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लोग अक्सर भुखे ही अॉफिस के लिए निकल परतें है

लोकल थाने में शिकायत करने के बात भी चोरी का मामला बिगड़ गया गैस सिलेंडर मैं से गैस तेज़ी से घटती जा रही है लोगों के पैसे हवा के तरह गै सिलेंडर में उड़ जा ही है

सवनिय निवेद है कि आप प्रस्तुत पत्र पर कृप्या ध्यान देते हुए प्रतिदिन चोरी से गै सिलेंडर को बचाने के उपाय सोच हमें बिपत्ति से निवार किजीए

धन्यावाद,

भवदीया,

(your name)

( your city)

(colony name)

(district)

Similar questions