Hindi, asked by Aksharasree7721, 1 year ago

Aaj ke mata pita or unki badalti soch niband

Answers

Answered by Anonymous
21
➰ ➰ Hello mate ➰ ➰

➡➡❇【 माता पिता और उनकी बदलती सोच 】 ❇❇

प्रिय मित्र आज के वर्तमान समय में माता-पिता और उनकी बदलती सोच एक बहुत अच्छा और सम्मानीय विषय है ।

आज के समय में जो माता पिता हमारे साथ हैं वह बहुत भिन्न है कुछ समय पहले के पैरंट्स एसे क्योंकि पहले माता पिता अपने बच्चों को पूरा समय देने की कोशिश करते थे, और वह सफल भी होते थे अपना समय देते भी थे , परंतु आज के समय में पूरा दिन पैसे काम और टेक्नोलॉजी के अंदर फस कर आज के माता पिता अपना समय देने के लिए लायक नहीं है ।

प्राचीन समय में जब कभी घर में शादियां होती थी या कोई पार्टी या कोई फंक्शन वगैरा तो खाना बनाने के लिए घर की औरतें खाना बना देंगे और पार्टी का डांस बार में नाचने के लिए और लड़कियां या नृत्यांगना को बुलाया जाता था ,
परंतु अब के वर्तमान समय में बाहर से काम वालों को सिर्फ खाना बनाने की बनाया जाता है और नृत्य का प्रदर्शन हमारे घर की महिलाएं करती हैं जो कि वास्तव में ठीक नहीं है ।

परंतु पिछले समय की कुछ बातें बहुत गलत थी जो अब भी वर्तमान समय में बहुत सही हैं । जैसे कि पिछले साल में माता पिता अपने बच्चों को अपनी बेटियों को व्यक्ति विशेष तौर पर बाहर निकलने की अनुमति नहीं देती थी परंतु आपके पैरेंट्स ऐसा नहीं करते वह अपने बच्चों को बाहर निकलने की खुलने की और अपनी जिंदगी बिंदास तरीके से जीने की शिक्षा देते हैं और कई दफा ज्यादा छूट की वजह से इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है जिसकी वजह से रेप हत्याकांड खुदकुशी आदि मामले सामने आते हैं ।

❌ ❌ ❌ और अंततः मैं यही कहना चाहूंगा कि कुछ बातें बहुत अच्छी होती है पुराने समय की जो हमें अभी भी अपने जीवन में उपयोग में लानी चाहिए और कुछ बातों में परिवर्तन हुए हैं वह बहुत अच्छे हैं और कुछ बातों में परिवर्तन होने बाकी हैं समय कोई बुरा नहीं होता बस थोड़ा सोच छोटी हो जाती है और सोच बड़ी हो जाती है । ❌❌❌

✔ ♻ ✔ ♻ ✔ ♻ ✔ ♻ ✔

✴ ✴ Thanks ;) ✴ ✴
Answered by vaibhavgupta45
2

Answer:

thank you bro. pls mark me brainliest

Similar questions