Hindi, asked by illenaparker3542, 1 year ago

Aaj ke samay me patra lekhan ki sarthakata

Answers

Answered by dcharan1150
12

आज के समय में पत्र लेखन की सार्थकता |

Explanation:

विज्ञान के अद्भुत करिश्मों के कारण आज हर किसी के पास स्मार्ट फोन हैं, जिसके मदद से हम जब चाहें , जिसके साथ चाहें बात कर सकते हैं | इसी कारण के लिए आज के समय में धीरे-धीरे करते हुए पत्र लेखन की वह पुरानी व्यवस्था मिटती ही जा रही हैं |

परंतु मूल बात तो यह है की, आज का आधुनिक तकनीक कभी भी वह पुरानी पत्रों की बराबरी नहीं कर सकता हैं क्योंकि पत्र में एक आश छुपी हुई होती हैं, लिखने वाले की वेदना और खुशी छुपी हुई होती हैं, पत्र में दूसरे पत्र पाने की व्याकुलता छुपी हुई होती हैं जो की शायद ही आपको किसी इलेक्ट्रोनिक मेसेज या कॉल में मिले |

इसलिए आज भी पत्र लेखन को मिलटरी से लेकर कई संस्थाओं में काफी ज्यादा तब्बजो दिया जाता हैं | एक साथी को अपने साथी के लिए पत्र, शरहद में खड़े सिपाही को अपने परिवार के लिए पत्र और एक दूर देश में कार्यरत बेटे को अपने माँ के लिए पत्र का कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं |

Similar questions