Hindi, asked by answermaster32, 1 year ago

aaj ki bachat kal ka sukh pr annuchhed (100words)

Answers

Answered by AbsorbingMan
4

                                आज की बचत कल का सुख  

हर इंसान अपने जीवन के पढ़ाओ में कही ना कही बचत करता है ता की वह बुराई वक्त में काम आ सके ।उच्च वर्ग से लेकर मध्य वर्ग तक सब लोग बचत करते है ।और ये जरुरी भी है ।आज की बढ़ती मेहंगाई में बचत करने से निधि में बढ़ोतरी तोह होते ही है साथ ही जीवन जीने का सलीका भी ।

बचत की हुए निधि ही बुरे वक्त में काम आती है ।सोचिये अगर हमने बचत ना की तो कठिन समय में क्या करे गे।किसी के आगे हाथ फ़ैलाने से तोह अच्छा है बचत की जाए ।इसलिए ये कहना शत प्रतिशत सही है की आज की बचत कल का सुख ।

Similar questions