Hindi, asked by rajeshkumar2803, 6 months ago

आज आप की अंतिम परीक्षा है पढ़ाई से चिंता मुक्त होकर अपने आप मित्र के साथ मस्ती से छुट्टियां बिताना चाहते हैं इस स्थिति पर लगभग 50 शब्दों से संवाद लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
25

Answer:

गर्मियों की छुट्टियों से पहले दो मित्र आपस में बातचीत कर रहे हैं। आइये उनका संवाद सुनें।

→महेश : बहुत गर्मी लग रही है।  

→सतीश : मैं तो गर्मियों की छुट्टियों का इंतज़ार कर रहा हूँ।  

→महेश : इस बार कहाँ जाने का इरादा है ?

→सतीश : मेरे पिता जी ने कश्मीर जाने के लिए रेल की बुकिंग करवाई है।

→महेश : तब तो तुम्हें गर्मियों में बहुत आनंद आयेगा।

→सतीश : हाँ, मैंने सुना है की वह बहुत सुंदर है। मेरे पिता जी बता रहे थे की वहाँ नाव पर घूमने जा सकते हैं। घुड़सवारी, स्केटिंग आदि का भी मज़ा ले सकते हैं।    

→महेश : सचमुच तुम्हें तो बहुत मज़ा आयेगा।

→सतीश : तुमने छुट्टियों के लिए क्या सोचा है ?

→महेश : मैंने इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।  

→सतीश : अगर ऐसा है तो तुम हमारे साथ कश्मीर चलो। हमें दुगुना आनंद मिलेगा। मैं तुम्हारे पिता से चलकर आज्ञा ले लेता हूँ। यदि वे हाँ कर देंगे तो मैं अपने पिता से तुम्हारे लिए भी एक टिकेट मंगवाने के लिए कह दूँगा।

→महेश : धन्यवाद, तुम मेरे सबसे अच्छे मित्र हो।    

=============================================

➡Hope this will help you :)

Answered by zumba12
2

दो दोस्त गर्मी की छुट्टियों से पहले आपस में बात कर रहे हैं। आइए सुनते हैं उनकी बातचीत।

  • महेश: बहुत गर्मी लग रही है.
  • सतीश : मुझे गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार है.
  • महेश: इस बार कहाँ जाने का इरादा है?
  • सतीश : मेरे पापा ने कश्मीर जाने के लिए ट्रेन बुक कर ली है.
  • महेश : तो गर्मी में बहुत मजा आएगा।
  • सतीश: हाँ, मैंने सुना है कि वह बहुत खूबसूरत है। मेरे पिता कह रहे थे कि हम वहां नाव की सवारी के लिए जा सकते हैं। आप घुड़सवारी, स्केटिंग आदि का भी आनंद ले सकते हैं।
  • महेश: आपको बहुत मजा आएगा।
  • सतीश : छुट्टियों के लिए क्या सोचा है?
  • महेश: मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है।
  • महेश: मैंने अभी तक इसके बारे में नहीं सोचा है।
  • सतीश : अगर ऐसा है तो आप हमारे साथ कश्मीर आइए. हमें दुगना सुख मिलेगा। मैं चलता हूं और तुम्हारे पिता से आज्ञा लेता हूं। अगर वे हाँ कहते हैं, तो मैं अपने पिता से आपके लिए भी टिकट लाने के लिए कहूँगा।
  • महेश: धन्यवाद, तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो।

#SPJ2

Similar questions