आज अपने पहली बार नाटक में भाग लिया अपने इस अनुभव को डायरी के रूप में लिखिए|
Answer this question
You can take time but I need the answer correct and please do not spam. Thanks in advance if your answer is correct
Answers
Answered by
10
मुझे बचपन से ही अभिनय में रूचि थी और मैं विभिन्न प्रकार के पात्रों को देखकर उनकी नकल करती थी।आज मुझे वास्तविकता में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ। मैंने 'महाभारत' नामक नाटक में अभिनय किया। इससे मैं बहुत प्रसन्न थी। पहले तो मैं डर रही थी कि मैं ये पात्र निभा पाऊँगी या नहीं परंतु अंत में मैने अपने पात्र को अच्छे से निभाया। मुझे इस पात्र को निभाकर अत्यन्त प्रसन्नता प्राप्त हुई। मैंने अपने पात्र को निभाने के लिए कठिन परिश्रम किया ताकि वो मंच पर प्रभावित दिख सके। सभी लोगों ने मेरी बहुत सराहना की, जिससे मेरा मनोबल मजबूत हुआ। मैं सदैव अपने अभिनय के शौक को जीवित रखूंगी।
Similar questions