Hindi, asked by SHAILSHETH, 8 months ago

आज चैन की नींद सो सके इसलिए तो हम यहां पहरा दे रहे हैं एक फौजी के इस कथन पर जीवन मूल्यों की दृष्टि से प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by rashmirawat80090
8

Answer:

यह बात बिल्कुल सही है कि जब हम अपने घरों में चैन से सो रहे होते हैं तो एक फौजी सरहदों पर पहरा दे रहा होता है। सैनिक हमारे देश के लिए गौरव हैं। इन्हीं सैनिकों कि वजह से हमारा देश महफूज रहता है। अगर हम अपने घरों में रात को चैन से सो पाते हैं तो वो केवल इसलिए कि हमारे देश के वीर सैनिक सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं।

Answered by Anonymous
6

. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

कम उमर में विकसित अवचेतन मन का हमारे जीवन पर असर बिलकुल हाल में । समझ में आया हो, ऐसा नहीं है। कोई 500 साल से कुछ धर्म-प्रचारकों में यह कहा जाता रहा है कि किसी भी बालक को हमें छह-सात साल की उमर तक के लिए दे दीजिए। वह बड़ा होने के बाद जीवन भर हमारा ही बना रहेगा। उन्हें पता था कि पहले सात साल में सिखाया गया ढर्रा किसी व्यक्ति की जीवन-राह तय कर सकता है। उस व्यक्ति की कामनाएँ और इच्छाएँ चाहे कुछ और भी हों, तो भी वह इस दौर को भूल नहीं पाता। क्या यह मान लें कि नकारात्मक बातों से भरे हमारे इस । अवचेतन मन से हमें आज़ादी मिल ही नहीं सकती? ऐसा नहीं है। इस तरह की आजादी की अनुभूति हर किसी को कभी न कभी जरूर होती है। इसका एक उदाहरण है, प्रेम की मानसिक अवस्था। प्रेम में, स्नेह में अभिभूत व्यक्ति का स्वास्थ्य कुछ अलग चमकता हुआ दिखता है, उसमें ऊर्जा दिखती है।

Similar questions